• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

केवल 50 रुपये में घर होगा बर्फ जैसा ठंडा

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

कानपुर, उत्तर प्रदेश 

अब न महंगे AC की टेंशन, न बिजली के बिल का डर, IIT कानपुर के वैज्ञानिकों ने Made in India सुपर-कूल इंसुलेशन शीट बनाई है, जो छत या दीवार पर लगते ही घर का तापमान 8-10 डिग्री तक घटा देती है और बिजली का बिल आधा कर देती है।  इसकी कीमत मात्र 50-60 रुपये प्रति वर्ग फीट है — यानी विदेशी महंगी तकनीक पर निर्भरता खत्म।  बारिश, धूल और तेज धूप भी इस देसी तकनीक के आगे बेअसर हैं। इसे लगाने के लिए किसी महंगे फ्रेम की जरूरत नहीं, सीधे फिट कर दीजिए। इसकी सफेद सतह सूरज की किरणों को टकराते ही लौटा देती है, जबकि पॉलीमर कोटिंग बची-खुची गर्मी को अंदर आने से रोक देती है। यह सिर्फ ठंडक देने वाली शीट नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत का ठोस कदम है — सस्ती, टिकाऊ, और देश में बनी हुई। अब ठंडक मिलेगी देसी और जेब भी नहीं होगी हल्की!