• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

देश के 58 टाइगर रिजर्व में लगाए जाएंगे 1.16 लाख पौधे

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर देशभर के 58 टाइगर रिजर्व में बड़ा पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। जी हां मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस दिन हर रिजर्व में दो-दो हजार पौधे  लगाए जाएंगे। इस तरह कुल 1.16 लाख देसी प्रजातियों के पौधे बाघों के आवास को सुरक्षित और बेहतर बनाने के लिए लगाए जाएंगे । राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने सभी टाइगर रिजर्व निदेशकों को इसके लिए गाइडलाइन भेजी है। इन पौधों का चयन इस तरह किया गया है कि वो जंगलों के प्राकृतिक माहौल को सुधारें, बाघों के रहने की जगह को मजबूत करें और शिकार के लिए उपयुक्त वातावरण तैयार करें। वही देसी पौधे जंगल के जीव-जंतुओं के लिए भोजन और आश्रय प्रदान करते हैं, जिससे पूरे पारिस्थितिकी तंत्र पर सकारात्मक असर पड़ता है। इस अभियान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल ‘एक पेड़ मां के नाम’ से भी जोड़ा गया है। बता दें पौधारोपण की प्रगति की निगरानी ऑनलाइन की जाएगी कार्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर में इस अभियान की तैयारी जोरों पर है। रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने दो हजार पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा करने के लिए टीम को निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, इस दिन प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण के लिए विशेष जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।