• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

13वें राष्ट्रीय कटनी पुस्तक मेले का शुभारंभ

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

कटनी। शहर के साधूराम उच्चत्तर माध्यमिक स्कूल परिसर में आयोजित पांच दिवसीय पुस्तक मेले और साहित्य महोत्सव का शुभारंभ अतिथियों ने बुधवार शाम (24 दिसंबर 2025) दीप प्रज्ज्वलन कर किया। दीप प्रज्ज्वलन के बाद स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।

शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेन्द्र ठाकुर जी, मुख्य अतिथि अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के कुलगुरू डॉ. राजेन्द्र कुमार कुररिया उपस्थित रहे। शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर आशीष तिवारी ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विपिन तिवारी, पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

साहित्य महोत्सव और पुस्तक मेले के शुभारंभ अवसर पर सामाजिक व सांस्कृतिक संगठन स्वामी विवेकानंद जनसेवा संस्थान के राष्ट्रीय संयोजक प्रदीप शर्मा द्वारा लिखित संघ शतक पुस्तक का विमोचन किया गया। पुस्तक का प्रकाशन ग्रंथ अकादमी नई दिल्ली द्वारा किया गया है। पुस्तक मेले के शुभारंभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। इस दौरान काफी संख्या में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों और जिलेवासियों की उपस्थिति रही।