• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

उत्तराखण्ड में मुस्लिम परिवार ने की सनातन धर्म में घर वापसी

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

चमोली, उत्तराखण्ड

 

चमोली में घर वापसी का एक मामला सामने आया है, जो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। जी हां, नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाले एक मुस्लिम परिवार ने हिंदू धर्म अपनाया है। यह मामला पूरे नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। हिंदू धर्म अपनाने से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, सनातन धर्म में घर वापसी के दौरान मुस्लिम व्यक्ति के साथ विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी मौजूद थे। इस अवसर पर एक पंडित ने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार पूजा-अर्चना कराई और व्यक्ति का नाम बदलकर कमल रखा गया। वायरल वीडियो में वह व्यक्ति अपना नाम मकबूल अहमद बताता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि घर वापसी की प्रक्रिया रघुनाथ मंदिर के पास अलकनंदा नदी के तट पर संपन्न हुई। यहां पंडित अनुसूया प्रसाद जोशी की मौजूदगी में पहले नदी में स्नान कराया गया, इसके बाद मुंडन संस्कार और हवन-यज्ञ किया गया। अंत में तिलक लगाकर विधिवत रूप से हिंदू धर्म अपनाने की घोषणा की गई। इस दौरान मकबूल अहमद के परिवारजन भी साथ मौजूद रहे। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता तेज सिंह नयाल ने बताया कि अब मकबूल अहमद को कमल नाम से जाना जाएगा। इस मामले पर गौचर पुलिस चौकी के एसआई एमएस गुसाईं ने बताया कि मुस्लिम परिवार द्वारा बिना किसी दबाव के हिंदू धर्म अपनाने की जानकारी पुलिस को है और यह मामला उनके संज्ञान में है।