• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

भारत और नेपाल सीमा पर अलर्ट, श्रावस्ती और बहराइच बार्डर पर विशेष नजर

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

- महाकुंभ को देखते हुए बढ़ाई गई सुरक्षा, अलर्ट रहने के निर्देश

- वॉच टावर के माध्यम से कई जगहों पर सीमा की कड़ी निगरानी

श्रावस्ती /बहराइच। आईबी की रिपोर्ट की बाद महाकुंभ की सुरक्षा को देखते हुए नेपाल बार्डर को चारो तरफ से सील किया गया है। आने जाने वाहनों पर खास नजर रखी जा रही है। बहराइच और श्रावस्ती के माहौल को देखते हुए एसपी ने पुलिस टीम और एसएसबी  के जवानों के साथ निगरानी करना शुरू कर दिया है। इस क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। इसके अलग टीम को जिम्मेदारी दी गई है। 

महाकुंभ के मद्देनजर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शुक्रवार को श्रावस्ती के पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया और बहराइच के पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह ने एसएसबी की संयुक्त टीम के साथ थाना मल्हीपुर क्षेत्र के इंडो-नेपाल बॉर्डर का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने एरिया डोमिनेशन और फ्लैग मार्च किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ ही संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग भी की गई।

नेपाल से आने वाले लोगों की सघन जांच

नेपाल की तरफ से आने वाले हर व्यक्ति की सघन जांच की जा रही है। जांच के बाद ही उन्हें सीमा के अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है। नेपाल से सटी सीमा पर निगरानी और पेट्रोलिंग को बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा, वॉच टावर के माध्यम से कई जगहों पर सीमा की कड़ी निगरानी की जा रही है।

पेट्रोलिंग और निगरानी में तेज़ी

एसएसबी के जवान 24 घंटे सीमा पर तैनात रहकर ड्यूटी कर रहे हैं। महाकुंभ 2025 के आयोजन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचा जा सके और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।