• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

11 जनवरी से 13 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

- राम मंदिर के पास मुख्य समारोह स्थल अंगद टीला पर मंच तैयार किया जा रहा है। यहीं पर देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की जा रही है।

- रामलला के दर्शनार्थियों के लिए महाप्रसादम का वितरण भी किया जाएगा। इसी कड़ी में श्रीराम राग सेवा और बधाई गान के भी कार्यक्रम होंगे।

लखनऊ। अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के देश और विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के लिए नगर को सजाया जा रहा है। आयोजन में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु हिस्सा लेंगे। प्रथम वार्षिकोत्सव प्रतिष्ठा द्वादशी की तैयारियों को अयोध्या में अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस अवसर पर 11 जनवरी से 13 जनवरी तक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 

राम मंदिर के पास मुख्य समारोह स्थल अंगद टीला पर मंच तैयार किया जा रहा है। यहीं पर देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की जा रही है।

इस दौरान 11 जनवरी से 13 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पहले दिन 11 जनवरी को रामलला का महाभिषेक, श्रृंगार, भोग और प्राकट्य आरती होगी। इसके बाद दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक मुख्य समारोह आयोजित होगा। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।

तीनों दिन अंगद टीला पर रामचरितमानस का पाठ, रामायण प्रवचन, श्रीराम जन्म कथा और सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी। रामलला के दर्शनार्थियों के लिए महाप्रसादम का वितरण भी किया जाएगा। इसी कड़ी में श्रीराम राग सेवा और बधाई गान के भी कार्यक्रम होंगे।

प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ समारोह के मौके पर तीनों दिन रामलला के सभी आरती पास और विशिष्ट दर्शन पास निरस्त रहेंगे। आरती के समय भी श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। ऐसे में दर्शन अवधि में करीब डेढ़ घंटे की वृद्धि हो जाएगी।