ग्रेटर नोएडा, यूपी
ग्रेटर नोएडा में शिक्षा को आधुनिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने 35 गांवों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने का निर्णय लिया है। बताते चलें कि ग्रेटर नोएडा में गौतमबुद्धनगर के 35 गांवों में अब आधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी खोली जाएंगी। जिसकी तैयारियाँ पंचायत विभाग ने शुरू कर दी हैं।
इन डिजिटल लाइब्रेरी में छात्रों को ई-बुक्स, डिजिटल स्टडी मटेरियल, वीडियो और ऑडियो लेक्चर और प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें मिलेंगी। हर लाइब्रेरी के लिए चार लाख रुपये में से आधे पैसे कंप्यूटर, प्रिंटर, स्मार्ट टीवी जैसे उपकरणों पर और बाकी पैसे किताबें और अन्य सामग्री खरीदने पर खर्च किए जाएंगे।
-छात्र ऑनलाइन पढ़ाई और शोध कर सकेंगे।
-लाइब्रेरी की देखरेख ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव करेंगे।
-ई-बुक्स, वीडियो लेक्चर और डिजिटल कंटेंट उपलब्ध होगा।
-हर लाइब्रेरी में स्मार्ट टीवी, कैमरा और दो कंप्यूटर लगाए जाएंगे।
-प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों के साथ हिंदी-अंग्रेजी अखबार, मैगजीन और साहित्य भी मिलेगा।
इन गांवों में बनेंगी डिजिटल लाइब्रेरी
राजपुर कला, जहांगीरपुर
देहात, छांयसा, ऊंचा अमीरपुर, मकनपुर खादर, कलैदा, प्यावली ताजपुर, नूरपुर, दौला रजपुरा, खंगौंडा, फूलपुर, झुप्पा, छातांग, गोपालगढ़ी, कोट, बिसाहडा, मेंहदीपुर खादर, अंधपुर, मंडपा, भोगपुर, नंगला नैनसुख, दुराई, चौना, विश्नूली, महावड़, बंबावड़, जेवर खुर्द, बागपुर, चचूला, खटाना धौरखेड़ा, शमशमनगर और बढ़पुरा।



