• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत फिर बसेगा उत्तरकाशी का जादूंग गांव

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

उत्तरकाशी 

उत्तरकाशी का जादूंग गांव एक बार फिर आबाद होने जा रहा है। जी हां, राज्य सरकार इस गांव के 23 मूल परिवारों को पहाड़ी शैली में नए घर बनाकर देगी, पहले चरण में गढ़वाल मंडल विकास निगम ने छह घरों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। बता दें नेलांग घाटी के पास जादूंग गांव एक ऐतिहासिक गांव है। वर्ष 1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद सुरक्षा कारणों से इस गांव को खाली करा लिया गया था। अब केंद्र सरकार की वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत इस गांव को दोबारा विकसित किया जा रहा है।

सरकार गांव में सुविधाएं, विकास और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है। वही पर्यटन विभाग की पहल से 23 परिवारों को फिर से बसाने के लिए घर बनाए जा रहे हैं, जो गांव छोड़कर अन्य स्थानों पर बस गए थे। निवासियों की वापसी से न केवल स्थानीय संस्कृति और परंपराएं जीवित होंगी, बल्कि क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। इसके साथ ही पर्यटकों को भी जादूंग गांव में बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।