• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

सीएम धामी ने दिया ‘स्वदेशी अपनाओ’ का संदेश

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

देहरादून, उत्तराखण्ड

आज के समय में देश आत्मनिर्भर भारत की ओर शीघ्रता से बढ़ रहा है, इसी दिशा में देहरादून में 'स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र को आगे बढ़ाओ'  जनजागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अभियान का नेतृत्व किया और नागरिकों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दिए गए वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को हर व्यक्ति तक पहुंचाना इस अभियान का उद्देश्य है । सीएम धामी ने बाजार में व्यापारियों से आग्रह किया कि वे अपनी दुकानों पर 'स्वदेशी' लिखा स्टीकर अवश्य लगाएं, ताकि ग्राहकों में देशी उत्पादों के प्रति जागरुकता बढ़े, उन्होंने पलटन बाजार की कई दुकानों का दौरा किया और स्वयं से ‘स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र को मजबूत बनाओ’ का स्टीकर लगाया। सीएम धामी ने जनता से अनुरोध किया कि वो त्योहारों, उपहारों और प्रतिदिन की अवश्कता में स्वदेशी सामानों को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि यह कदम हमारे देश की सांस्कृतिक पहचान को तो आगे बढ़ाएगा ही, साथ ही आत्मनिर्भर भारत को दृढ़ बनाएगा।