गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
गोरखपुर में दिव्यांगों के अधिकार के लिए एक बड़ी पहल की गई है, जी हां मारवाड़ी युवा मंच ने राजस्थान सेवा समिति के सहयोग से तीन दिन का निःशुल्क आर्टिफिशियल पैर प्रत्यारोपण शिविर आरंभ किया है। यह शिविर 7 से 9 सितम्बर तक सिविल लाइंस के गोकुल अतिथि भवन में आयोजित किया जा रहा है। बता दें शिविर का उद्घाटन दीप जलाकर किया गया, जिसमें कई अतिथि मौजूद रहे। इस शिविर में लगभग 350 दिव्यांगों को कृत्रिम पैर लगाए जाने का लक्ष्य है, जिससे उन्हें नया सहारा मिलेगा और वो आत्मनिर्भर बन सकेंगे। वही पैर बनाने वाली टीम सिलीगुड़ी से आई है और यहीं रुककर पैर तैयार कर रही है। साथ ही साथ लाभार्थियों के लिए निःशुल्क भोजन और ठहरने की व्यवस्था भी की गई है। जानकारी के अनुसार पिछले दो महीनों से समिति के लोग अलग-अलग जगह जाकर इस शिविर की जानकारी पहुँचा रहे थे। वही शिविर को सफल बनाने में राजस्थान सेवा समिति और मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में युवाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई है। यह प्रयास दिव्यांगों के जीवन में नया आत्मविश्वास और नई राह दिखाने वाला है और इस कदम से समाज में एक सकारत्मक उदाहरण जाएगा जिससे लोग प्ररित होकर ऐसे कार्यो के लिए स्वयं आगे आएंगे।