बदायूं, उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के बदायूं से अनोखा मामला सामने आया है। जी हां, बदायूं में एक युवती ने अपनी इच्छा से सनातन धर्म अपनाकर हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया है, बता दें बदायूं की रहने वाली नूर बी ने हिन्दू युवक राजकुमार से आर्य समाज मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह कर लिया। शादी के बाद नूर बी ने सनातन धर्म अपनाने का दावा किया और अपना नाम बदलकर माही कश्यप रख लिया। शादी के बाद दोनो ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में माही कश्यप ने साफ कहा कि उसने अपनी मर्जी से, पूरी समझ और होश में राजकुमार से विवाह किया है। उसने यह भी बताया कि उसे और उसके पति को उसके ही परिवार के लोगों से जान का खतरा है। माही ने वीडियो में कहा कि अगर भविष्य में उनके साथ कोई भी अनहोनी होती है, तो इसके जिम्मेदार उसके परिजन होंगे। साथ ही उसने सुरक्षा की मांग भी की है।
वही वीडियो सामने आने के बाद इलाके में चर्चा तेज हो गई है। हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। बिनावर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक थाने में कोई तहरीर नहीं आई है। उन्हें इस मामले की जानकारी सिर्फ वायरल वीडियो के माध्यम से मिली है। युवक और युवती फिलहाल कहां हैं, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। अगर कोई प्रार्थना पत्र मिलता है, तो कानून के अनुसार जांच कर कार्रवाई की जाएगी।



