- कब्जा करने वालों ने मस्जिद तोड़ने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया
- प्रशासन ने दी थी कार्रवाई की चेतावनी, तहसीलदार ने पूरे मामले की पुष्टि
बरेली। इधर उत्तर प्रदेश सरकार कब्जा करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। सरकार ने स्पष्ट किया है कब्जा करने वाले किसी भी धर्म के हो उनके साथ नरमी नहीं बरती जाएगी। इसका असर बरेली में देखने को मिला। बरेली में मछली पालन दी गई सरकारी जमीन में तथाकथित कुछ लोगों ने कब्जा करके मस्जिद बना लिया था। इस कब्जा के शिकायत जैसी है प्रशासन के लोगों को पता चली । शासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया। शासन का डर इस कदर था कि मस्जिद को लोगों खुद तोड़ दिया और इसका वीडियो सोशल मीडिया में डाल दिया। मस्जिद मीरगंज के तिलमास गाँव में बनाई गई थी।
बता दें कि मुस्लिम दबंग लोगों ने 30 दिसंबर सोमवार को मस्जिद का बड़ा हिस्सा तोड़ दिया था। तहसीलदार ने बताया कि मस्जिद का जो हिस्सा कब्जे में था उसको कब्जाधारियों ने तोड़कर कब्जा हटा लिया है और उसका वीडियो सोशल मीडिया में शेयर कर दिया।
इस मामले को लेकर शासन की मंशा स्पष्ट नजर आ रही है कि शासन किसी भी प्रकार के कब्जे को स्वीकार्य नहीं करेगा। कब्जा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। सोशल मीडिया में जिस तरह वायरल किया गया है उनके लिए यह संदेश बहुत स्पष्ट है कि धर्म और धर्म स्थानों की आड़ में कब्जा करने वालों पर शासन का रवैया बहुत ही क्लीयर है। इसमें किसी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी।