गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
गोरखपुर ITM के छात्र मेराज की अनोखी तकनीक से होगा जलभराव का अलर्ट
बारिश के दौरान सड़कों पर छिपे खतरे अब पहले ही उजागर हो सकेंगे, क्योंकि ITM गोरखपुर के छात्र मेराज हुसैन ने तैयार किया है ‘ब्लू लाइट ट्रैफिक सिस्टम’ — एक अनोखी तकनीक जो जलभराव की स्थिति में नीली ट्रैफिक लाइट जलाकर चेतावनी देती है। यह सिस्टम सड़क के डिवाइडर और ब्रेकर में लगे वायरलेस इंफ्रारेड सेंसरों से संचालित होता है, जो जल का दबाव महसूस करते ही सक्रिय हो जाते हैं। 15 दिनों में तैयार यह नवाचार 500 मीटर की रेंज में काम करता है और पूरी तरह स्वचालित व वायरलेस है। 50–60 हजार रुपये की लागत से निर्मित इस प्रणाली को संस्थान के इनोवेशन सेल का सहयोग मिला है। कॉलेज प्रबंधन ने इसे गोरखपुर ट्रैफिक विभाग तक पहुँचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यदि यह सिस्टम बड़े पैमाने पर लागू होता है, तो यह तकनीक शहरी जलभराव और बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में जान-माल की रक्षा का एक प्रभावी माध्यम बन सकती है।
