आगरा पुलिस की साइबर टीम ने अवैध इस्लामिक कन्वर्जन मामले में मुख्य आरोपी अब्दुल रहमान के दो बेटों सहित तीन लोगों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। अब कन्वर्जन कराने वाले काजी की तलाश की जा रही है। अवैध कन्वर्जन के मामले में अब तक 14 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर फंडिंग के बारे में जानकारी जुटा रही है। आगरा पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि अवैध कन्वर्जन के मामले में मिशन अस्मिता के तहत अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य आरोपी अब्दुल रहमान के बेटे अब्दुला, अब्दुल रहीम के अलावा एक अन्य जुनैद कुरैशी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। रहीम ने पुलिस को बताया कि कलीम के जेल जाने के बाद अब्दुल रहमान अवैध कन्वर्जन का काम देख रहा था। रहमान के यहां से मिली युवती ने आरोप लगाया कि रहमान ने जबरन उसका इस्लामिक कन्वर्जन करवाकर निकाह कराया था। निकाह के लिए वह राजस्थान के काजी को बुलाता था, जिसकी तलाश में एक टीम राजस्थान रवाना की गई है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि रोहतक की रहने वाली एक युवती ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिया था कि जुनैद कुरैशी ने उसे अपने जाल में फंसाकर उसका कन्वर्जन कर निकाह किया था। पुलिस रिमांड में अब्दुल रहमान ने स्वीकार किया है कि जम्मू-कश्मीर, भूटान, सिलीगुड़ी सहित भारत के कई राज्यों में कार्य चल रहा था। अब तक जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें कुछ लोग तकनीक के जानकर हैं और करीब दस भाषाएं जानते हैं। कंप्यूटर चलाना आता है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि इन आरोपियों को फंडिंग कहां से होती थी? विदेशों से कैसे तार जुड़े हैं। एटीएस और एसटीएफ की मदद ली जा रही है।
मुख्य समाचार
अवैध कन्वर्जन मामले में मुख्य आरोपी के बेटे हुए गिरफ्तार
-
Share:
-
-
-