गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सरकार लगातार युवाओं को रोजगार के नए- नए अवसर देने के लिए तमाम प्रयास कर रही है। इसी दिशा में गोरखपुर में एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है, जहां युवाओं को विदेशों में भी नौकरी पाने का अवसर मिलेगा। जानकारी के अनुसार यूपी के गोरखपुर में 14 और 15 अक्टूबर को रोजगार महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है।
वही इस कड़ी में आजमगढ़ के सहायक निदेशक राममूर्ति ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मेले के माध्यम से यूएई और ओमान जैसे देशों में कुल 10,655 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन नौकरियों के लिए मासिक वेतन 24,000 रुपये से लेकर 1,20,769 रुपये तक तय किया गया है। वही अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर जाकर पंजीकरण और आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को क्यूआर कोड लिंक वाला एडमिट कार्ड डाउनलोड करना आवश्यक होगा। जिसके बाद ही युवा साक्षात्कार में भाग ले सकेंगे।