ननिबाला देवी जी के बलिदान दिवस पर कोटि-कोटि नमन
1888 – 14 जुलाई 1967
ननिबाला देवी, जिन्हें बंगाल की पहली महिला क्रांतिकारी कहा जाता है. उन्होंने आजादी के लिए उस समय अपना अहम योगदान दिया, जब अंग्रेजों का अत्याचार चरम पर था. उन्होंने बंगाल के क्रांतिकारियों को आश्रय देने, उनके अस्त्र-शस्त्र छुपा कर रखने और क्रांतिकारियों के लिए गुप्तचर की भूमिका निभायी. ननिबाला जी के जीवन का एकमात्र उद्देश्य राष्ट्र के प्रति सर्वस्व समर्पण था, भारत की स्वतंत्रता में आपका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा