मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
मुरादाबाद में नीलकंठ होटल चला रहा था शराफत हुसैन, खुलासे से मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक बार फिर उस मानसिकता से पर्दा उठ गया, जो हिंदू नामों के पीछे छिपकर भोले-भाले श्रद्धालुओं की आस्था से खिलवाड़ करती है। कांवड़ यात्रा मार्ग पर "नीलकंठ फैमिली ढाबा" के नाम से संचालित रेस्टोरेंट की जांच हुई तो चौंकाने वाला सच सामने आ गया। ढाबे का मालिक शराफत हुसैन नामक मुसलमान व्यक्ति का निकला।
फूड सेफ्टी विभाग की जांच के दौरान यह सच्चाई सामने आई कि भगवान शिव के नाम का उपयोग कर मुसलमान संचालक, हिन्दुओं की भावनाओं को ठगते हुए कारोबार चला रहा था। जब अधिकारियों ने लाइसेंस और दस्तावेज मांगे, तो मालिक का नाम देख सभी हैरान रह गए। प्रशासन ने स्पष्ट दो विकल्प दिए — या तो नाम बदला जाए, या फिर ढाबा बंद किया जाए। यह घटना केवल एक व्यक्ति की चालाकी नहीं, अपितु उस जिहादी सोच की मिसाल है जो खुद को हिंदू रंग में रंगकर हमारी संस्कृति को नुकसान पहुंचाने के प्रयास में जुटे हैं। अब आवश्यकता है हिन्दू नामों की आड़ में जिहादी जहर फैलाने वाले लोगों का नकाब उतारने की, जो आस्था और श्रद्धा के साथ खिलवाड़ करने में खुशी महसूस करते हैं।