• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

अब हरदोई के सरकारी स्कूलों की बदलेगी तस्वीर, 67 अफसरों ने लिए गोद

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

हरदोई, उत्तर प्रदेश

बच्चों को सुरक्षित और बेहतर शिक्षा देना  सबसे बड़ी प्राथमिकता होती है। इसलिए हरदोई के जिलाधिकारी अनुनय झा ने एक अनोखी पहल शुरू की है। जी हां अब जिले के सभी बड़े अधिकारी स्कूलों को गोद लेकर उन्हें आदर्श विद्यालय बनाने की दिशा में काम करेंगे, बताते चलें कि हरदोई में जिलाधिकारी अनुनय झा ने स्वयं और जिले के सभी 67 प्रशासनिक अधिकारियों को एक-एक विद्यालय गोद देने का निर्णय लिया है। यह कदम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद उठाया गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि बच्चों को जर्जर स्कूल भवनों में पढ़ाना सुरक्षित नहीं है, इसलिए पुराने स्कूल तोड़े जाएं और बच्चों को सुरक्षित माहौल में शिक्षा दी जाए, जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी अनुनय झा ने स्वयं बावन विकास खंड के विद्यालय कंथाथोक को गोद लिया और वहां जाकर स्कूल को आदर्श बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए।  इसी तरह, बाकी के अधिकारियों ने अपने-अपने स्कूलों का दौरा करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उन्हें सुधारने के लिए अहम कदम उठाने का वादा किया। यह पहल जिले के बच्चों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। जिससे समाज में भी एक सकारत्मक प्रभाव पड़ेगा।