देहरादून
विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान एक महत्वपूर्ण पहल कर रहा है.. जी हां वर्ष 2026 में राष्ट्रीय स्तर की बोध आइकेएस परीक्षा उत्तराखण्ड के 140 महाविद्यालयों में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 31 जनवरी और 1 फरवरी को दो दिनों तक होगी। परीक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए डोल्फिन संस्थान में इसका पोस्टर लॉन्च किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष प्रो. जगमोहन सिंह राणा ने किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद से यह महसूस किया गया कि देश के समग्र विकास के लिए शिक्षा में भारतीय जीवन मूल्यों को शामिल करना जरूरी है। वही प्रो. राणा ने बताया कि आज विद्या भारती देशभर में लगभग 25 हजार विद्यालय, 40 डिग्री कॉलेज, 25 शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र और 7 व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान संचालित कर रही है, जिनमें लाखों विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान का मुख्य उद्देश्य उच्च शिक्षण संस्थानों में ऐसा वातावरण बनाना है, जहाँ भारतीय ज्ञान परंपरा, संस्कृति और आधुनिक विज्ञान का संतुलित और सार्थक समन्वय हो सके।



