• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

पतंजलि का सेना के साथ अनुबंध, सभी पूर्व सैनिकों का होगा नि:शुल्क उपचार

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

 हरिद्वार

भारतीय सेना के जवान अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर देते हैं। उनके बलिदान को सम्मान देने के लिए समय-समय पर सरकार उन्हें सम्मानित करती रहती हैं।  इसी कड़ी में पतंजलि ने भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के स्वास्थ्य के लिए पहल की है। जानकारी के अनुसार, पतंजलि का भारतीय सेना के साथ अनुबंध हुआ है जिसमें  60 लाख भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को पतंजलि की ओर से नि:शुल्क उपचार मिलेगा। इसके लिए भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना यानि की ECHS  के अंतर्गत भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग और पतंजलि योगग्राम के बीच हस्ताक्षर किए गए। इस संबंध में पतंजलि ने बताया कि योग, आयुर्वेद और नेचुरोपैथी में होने वाले इलाज का खर्च पूरी तरह नि:शुल्क होगा और इसकी कोई सीमा तय नहीं की गई है।

PATANJALI CONTRACT WITH ARMY

बता दें पंतजलि विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में स्वामी रामदेव ने कहा कि सेना और संत दोनों ही अपने-अपने तरीके से राष्ट्र की सेवा करते हैं। उन्होंने भारतीय सेना को धन्यवाद दिया और कहा कि पतंजलि को सैनिकों की सेवा करने का अवसर मिला, यह सौभाग्य की बात है साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि इस अनुबंध का लाभ वर्तमान सैनिकों को भी मिलना चाहिए। पंतजलि की तरफ से यह पहल वाकई में सराहनीय है, इस कदम से समाज में बच्चों से लेकर बड़ों तक  एक सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

Patanjali Contract with Army