• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

युवाओं के लिए कम निवेश में स्वरोजगार का मौका

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश

जो युवा आज के समय में खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते है उनके लिए एक खुशखबरी है। जी हां अब कम पैसे में भी अपना खुद का बिजनेस शुरू किया जा सकता है। उद्यमी ओमवीर सिंह ने बताया कि उनकी कंपनी इंप्रेशन मशीन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड युवाओं को केवल 25 हजार रुपये में प्रिंटिंग से जुड़ा स्टार्टअप शुरू करने का अवसर दे रही है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।  इस स्टार्टअप के लिए जरूरी शुरुआती सेटअप में एक हीट प्रेस मशीन और एक प्रिंटर दिया जाता है। इन मशीनों की मदद से टी-शर्ट, कुशन, पिलो कवर, मेटल शीट जैसी कई चीजों पर प्रिंटिंग की जा सकती है। इस काम के लिए न तो ज्यादा जगह चाहिए और न ही भारी-भरकम मशीनों की जरूरत होती है, जिससे गांव और शहर दोनों जगह के युवा इसे आसानी से शुरू कर सकते हैं।

शुरुआत में युवाओं को मैनुअल मशीन दी जाती है, ताकि वे काम को अच्छे से सीख सकें। जब काम बढ़ने लगता है, तो वे चाहें तो ऑटोमेटिक मशीन पर भी काम शुरू कर सकते हैं। ऑटोमेटिक मशीन के सेटअप में लगभग एक लाख रुपये का खर्च आता है, जिसमें प्रिंटर, मशीन, एयर कंप्रेसर और अन्य जरूरी उपकरण शामिल होते हैं। इस सेटअप से काम तेजी से होता है और उत्पादन भी ज्यादा होता है। बता दें कंपनी केवल मशीन ही नहीं देती, बल्कि युवाओं को पूरा प्रशिक्षण भी देती है। ट्रेनिंग के दौरान मशीन चलाने, प्रिंटिंग की गुणवत्ता बनाए रखने और काम प्राप्त करने के तरीकों के बारे में बताया जाता है।