अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने के बाद अब काशी और मथुरा के मुद्दों पर भी चर्चा होने लगी है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम हर जगह पहुंचेंगे और कई जगह पहुंच चुके हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी समाज की विरासत उसे गर्व देती है, और इसी सोच के साथ यह सारे काम आगे बढ़ रहे हैं। सीएम योगी ने अयोध्या निर्णय पर सुप्रीम कोर्ट का आभार जताते हुए कहा कि कोर्ट ने सर्वसम्मति से तथ्य और प्रमाणों के आधार पर फैसला दिया, जिसे पूरे देश ने लोकतांत्रिक भावना के साथ स्वीकार किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि भगवान श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब तक 24 करोड़ से अधिक श्रद्धालु अयोध्या आ चुके हैं। त्योहारों के समय यहां 35-40 लाख लोग पहुँचते हैं, जबकि सामान्य दिनों में 1 से 1.5 लाख श्रद्धालु दर्शन करते हैं। उन्होंने कहा कि देश के विकास और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक नया उदाहरण स्थापित करना आवश्यक है।
मुख्य समाचार
अयोध्या राम मन्दिर पर बोलते हुए सीएम बोले- हम सभी जगह पहुंचेंगे
-
Share:
-
-
-



