• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

प्रदेश में कन्वर्जन रोकने के लिए बने कठोर कानून – विहिप

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

प्रदेश में कन्वर्जन रोकने के लिए बने कठोर कानून – विहिप


जयपुर, 11 जुलाई 2025। प्रदेश में जबरन, लालच तथा धोखे से हो रहे अवैध कन्वर्जन की घटनाओं को लेकर विश्व हिन्दू परिषद का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिला।

प्रतिनिधिमंडल में सम्मिलित विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार, क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजाराम, क्षेत्रीय मंत्री सुरेश उपाध्याय सहित प्रांत पदाधिकारी ने राज्य सरकार से अवैध कन्वर्जन के विरुद्ध कठोरतम कानून बनाने की मांग की।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर शहर – कस्बे में कन्वर्जन के षडयंत्र को सुनियोजित तरीके से फैलाया जा रहा है। हमारे देवी देवताओं और संस्कृति के विरुद्ध विष वमन आम हो चला है तथा लालच, झूठ, प्रलोभन, इलाज के मिथ्या दावों के जरिए आम लोगों को बहलाया जा रहा है। इससे न केवल हिन्दुओं की आस्था को चोट पहुंचती है, बल्कि अवैध कन्वर्जन देश की एकता और अखंडता के लिए भी बहुत बड़ा खतरा है।



विश्व हिन्दू परिषद ने प्रदेश के जनजाति बहुल इलाकों का उदाहरण देते हुए कहा कि कन्वर्जन के कारण जनजातीय समाज की अनूठी परंपराओं के अस्तित्व पर भी संकट आ खड़ा हुआ है। इसलिए अवैध कन्वर्जन के विरुद्ध कठोर कानून न केवल हिन्दू समाज, भारतीय संस्कृति, जनजातीय अस्मिता की रक्षा, बल्कि देश की अखंडता के लिए भी अनिवार्य है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल की मांग के अनुरूप कठोर कानून बनाने का आश्वासन दिया।