वाराणसी
रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक होता हैं। इसी कड़ी वाराणसी की छात्राओं ने इस पर्व को देशभक्ति के रंग में रंगते हुए इस रक्षा बंधन पर एक खास पहल की है। जी हां वाराणसी की छात्राओं ने ऑपरेशन ‘सिंदूर’ को समर्पित राखियां तैयार की हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किया जाएगा। इन राखियों को रेशम के धागों, मोतियों और विभिन्न सजावटी सामग्रियों से सजाया गया है। इन्हीं छात्राओं में से एक छात्रा सफख़ खान ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया, जिससे देश की अनेक बहनो का सिंदूर उजड़ने से बच गया। इसी भावना के साथ छात्राओं ने अपने हाथों से ये राखियां बनाई हैं बता दें इन राखियों को डाक के माध्यम से पीएम मोदी को भेजा जाएगा। इस कोशिश के माध्यम से वाराणसी की बेटियों ने यह सिद्ध कर दिया कि इन राखिया केवल धागा नहीं, बल्कि देश के प्रति निष्ठा और प्रधानमंत्री मोदी के प्रति विश्वास भी बंधा है।