प्रयागराज, उत्तर प्रदेश
भारतीय वायुसेना को 25 नए पायलट मिल गए हैं, जो अब आसमान में देश की रक्षा करेंगे।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के बमरौली में स्थित भारतीय वायुसेना के बेसिक फ्लाइंग ट्रेनिंग स्कूल (BFTS) से 25 नए सैन्य पायलटों ने अपनी ट्रेनिंग पूरी कर ली है। अब ये पायलट भारतीय वायुसेना की सेवा में तैनात होंगे। ये सभी पायलट युद्धक अभियानों के साथ-साथ प्राकृतिक आपदा और मानवीय राहत कार्यों के लिए भी पूरी तरह प्रशिक्षित किए गए हैं। इन पायलटों ने 215 हेलीकॉप्टर और ICG स्टेज-जन कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा किया है। प्रशिक्षण में उन्हें उड़ान संचालन, तकनीकी जानकारी, आपातकालीन स्थिति में निर्णय लेना और अत्याधुनिक सैन्य विमान उड़ाने जैसी जरूरी बातें सिखाई गईं। बता दें शनिवार की रात दीक्षा समारोह आयोजित किया गया, जिसमें इन सभी पायलटों को प्रमाणपत्र और ट्रॉफियां दी गईं।
कैप्टन सूरज ने उड़ान और कुल प्रदर्शन में पहला स्थान प्राप्त किया और उन्हें मेरिट ट्रॉफी दी गई, वहीं लेफ्टिनेंट शिवम को थ्योरी यानी ग्राउंड सब्जेक्ट्स में शीर्ष स्थान पाने के लिए सम्मानित किया गया। वही इस समारोह के मुख्य अतिथि मेजर जनरल अभिनय राय थे, जिन्होंने सभी नए अधिकारियों को बधाई दी और उन्हें प्रमाणपत्र प्रदान किए। इन 25 नए पायलटों के शामिल होने से भारतीय वायुसेना की ताकत और अधिक बढ़ गई है। यह जवान अब आसमान में चौकसी करेंगे, और देशवासियों की रक्षा करेंगे।