• अनुवाद करें: |
इतिहास

गुलशन कुमार जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

 प्रसिद्ध फिल्म निर्माता निर्देशक, टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन

05 मई 1956 - 12 अगस्त 1997


यूँ तो बॉलीवुड को मनोरंजन का पर्याय माना जाता है किन्तु यह भी सच है कि सिनेमा, संगीत और टीवीके माध्यम से जनता को जागरूक भीकिया जा सकता है।इस क्षेत्र में गुलशन कुमार का नाम उल्लेखनीय है। उन्होंने 90 के दशक में हिन्दू देवी देवताओं पर आधारित भजनों को देश के घर–घर पहुंचा दिया था। श्री हनुमान चालीसा और गायत्री मन्त्र, माँ दुर्गा को समर्पित मन्त्र और भजन देश के घर-घर में सुलभ कराने वाले गुलशन कुमार की अंडरवर्ल्ड सेजुड़ेअपराधियों के ईशारे पर गोली मारकर जघन्य ह्त्या कर दी गयी थी क्योंकि उनके रहते बॉलीवुड का इस्लामीकरण नहीं हो सकता था। गुलशन कुमार का नाम भक्तिमय गीतों के प्रेरक के रूप में समाज में अमर हैं।