• अनुवाद करें: |
इतिहास

पद्मविभूषण गंगूबाई हंगल जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

पद्मविभूषण गंगूबाई हंगल प्रसिद्ध खयाल गायिका पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन

05 मार्च 1913 - 21 जुलाई 2009

हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की महान गायिका गंगूबाई हंगल जी ने रागों का गायन केवल शुद्ध शास्त्रीय शैली में किया। उन्होंने लिंग और जातीय बाधाओं को पार करते हुए एवं कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए संगीत साधना की और इसे उच्च स्तर तक पहुँचाया। संगीत नाटक अकादमी से अलंकृत खयाल गायिका गंगूबाई हंगल जी का योगदान भारतीय शास्त्रीय संगीत के इतिहास में अमूल्य है। उनकी सुर साधना आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी रहेगी।