वेदिरे रामचंद्र रेड्डी जी की जयन्ती पर कोटि-कोटि नमन
13 जुलाई 1905 - 09 दिसम्बर 1986
वेदिरे रामचंद्र रेड्डी तेलंगाना के एक सामाजिक कार्यकर्ता थे। उन्होंने कानूनी शिक्षा पूरी कर कुछ वर्षों तक वकालत करने के बाद सामाजिक सुधार के लिए काम करने हेतु त्यागपत्र दे दिया था। वह 1951 में दक्षिण भारत में भूदान आंदोलन के तहत गरीबों को अपनी ज़मीन दान करने वाले पहले ज़मींदार थे। आंध्र प्रदेश में भूमि दान आंदोलन में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए उनको "भूदान" की उपाधि मिली