• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

हिन्दुओं पर हमले पर विश्व हिन्दू परिषद सख्त

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

नई दिल्ली

झगड़ा शिया-सुन्नी का और हमला हिन्दुओं पर; कठोर कार्रवाई सुनिश्चित हो – विश्व हिन्दू परिषद

मोहर्रम के जुलूस के दौरान देश के लगभग आधा दर्जन राज्यों में, दो दर्जन के करीब स्थानों पर हिन्दुओं पर हुए हमले, हिंसा, उत्पात, आगजनी की घटनाएं बेहद निंदनीय  हैं। हिन्दू घरों, दुकानों, मान्यताओं के प्रतीक चिन्हों व मंदिरों पर हमले कर ‘हिन्दू राष्ट्र’ के बैनर को आग लगाना और पाक परस्त नारे लगाना व फिलिस्तीन के झंडे लहराना जैसी घटनाएं बेहद शर्मनाक और कठोरता के साथ कुचलने वाली हैं। विश्व हिन्दू परिषद के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख विजय शंकर तिवारी ने दोषियों के खिलाफ त्वरित कठोर कार्रवाई करने की मांग की, साथ ही पीड़ितों को हर प्रकार की मदद और न्याय देने की मांग की। उन्होंने कहा कि हिंसा व उत्पात मचाने की मानसिकता से इनको बाहर आना होगा और शासन प्रशासन को भी मातम के त्यौहार पर हिन्दुओं को निशाना बनाने की रणनीति पर कुठाराघात करना होगा। तिवारी ने कहा कि बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, और राजस्थान सहित अन्य राज्य मोहर्रम की मातमी हिंसा के शिकार हुए हैं। बात चाहे बिहार के कटिहार, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, मोतिहारी व पूर्वी चंपारण की हो, या झारखंड के गिरिडीह, पलामू, गोड्डा व डूंगरी की, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर, बस्ती, बरेली, बहराइच व लखीमपुर खीरी की हो या मध्य प्रदेश के उज्जैन व रतलाम की और या फिर राजस्थान के चुरू की, सभी जगह दृश्य एक जैसे ही थे। किंतु हमलों के प्रकार अनेक थे। कहीं मंदिर पर हमले, कहीं हिन्दू घरों व बस्तियों को टारगेट किया, कहीं फिलिस्तीन झंडे लहराए, तो कहीं पाक परस्त नारे लगे, कहीं रास्ते पर जा रहे यात्रियों को पीटा, तो कहीं वाहनों को तोड़ा, कहीं ‘हिन्दू राष्ट्र’ का बैनर जलाया तो कहीं निर्दोष हिन्दुओं के प्राण हर लिए।

उन्होंने कहा कि अब मुस्लिम समाज को अपने त्योहारों के नाम पर हिंसक शक्ति प्रदर्शन व हिन्दुओं के घरों में मातम फैलाने की अपनी मानसिकता से बाज आना होगा, साथ ही देशभर के पुलिस प्रशासन व शासन को भी हिंसक जमात के विरुद्ध और अधिक कठोर कदम उठाने होंगे। इस प्रकार की घटनाएं पहली बार नहीं हुई। वैसे भी काफिरोफोबिया के शिकार कट्टरपंथियों ने शायद एक प्रकार से तय कर रखा है कि त्यौहार किसी का हो, हमें उपद्रव करना ही है। विश्व हिन्दू परिषद ने मांग की कि इन कट्टरपंथियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए देश भर के शासन प्रशासन को यह भी सुनिश्चित करना पड़ेगा कि आगे इस प्रकार की हिंसक घटनाएं न हों और पीड़ित परिवारों को जन धन की जो हानि हुई है, उसकी भरपाई भी हमलावरों से हो। साथ ही, हिन्दू समाज को भी लक्षित हिंसा से सावधान रहना होगा।