• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

उत्तराखण्ड बार काउंसिल में बढ़ेगी महिलाओं की भागीदारी

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

नैनीताल, उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड बार काउंसिल के 25 सदस्य पदों के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है और इस बार चुनाव में महिला अधिवक्ताओं को आरक्षण दिया जा रहा है, जिससे बार काउंसिल में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी.. बता दें यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार लिया गया है।

वहीं प्रमुख सचिव न्याय और बार काउंसिल के चुनाव अधिकारी प्रशांत जोशी के अनुसार, 25 सदस्य पदों के लिए मतदान और मतगणना की तिथि और स्थान तय कर दिए गए हैं। मतदान के लिए हाई कोर्ट, जिला मुख्यालयों को मतदान केंद्र बनाया गया है, साथ ही इस बार चुनाव में पांच सीटें महिला अधिवक्ताओं के लिए आरक्षित रहेंगी, जबकि चुनाव परिणाम के बाद दो महिला अधिवक्ताओं को सदस्य पद के लिए नामित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड बार काउंसिल में करीब 24 हजार अधिवक्ता पंजीकृत हैं। अस्थायी मतदाता सूची के अनुसार लगभग 15 हजार अधिवक्ताओं को मतदान का अधिकार मिलेगा। स्थायी मतदाता सूची दो जनवरी को जारी की जाएगी।

 वहीं राज्य के विभिन्न जिलों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें अल्मोड़ा, रानीखेत, बागेश्वर, चमोली, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, हल्द्वानी, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, ऊधमसिंह नगर, उत्तरकाशी सहित कई स्थान शामिल हैं, ताकि अधिक से अधिक अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।