• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

रक्षाबंधन – प्रभु श्री रामलला के लिए मां शांता ने भेजा रक्षासूत्र

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

अयोध्या।

रक्षाबंधन के पर्व पर शनिवार को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में विराजमान प्रभु श्री रामलला व उनके अनुजों के साथ राम सभा में मौजूद भाईयों एवं हनुमान जी को रक्षासूत्र बांधा जाएगा। प्रभु श्री रामलला की श्रृंगार आरती के पहले पुजारी रामलला की कलाई पर रंग-बिरंगे रेशमी धागे से निर्मित राखियां सुशोभित करेंगे। यह राखियां शुक्रवार को मां शांता की ओर से भेजी गयी हैं, जिन्हें रथयात्रा के माध्यम से श्रृंगी ऋषि बाबा महोत्सव सेवा संस्थान के पदाधिकारी व श्रद्धालु लेकर आए।

सुरक्षा व्यवस्था के बीच रथयात्रा के साथ कारसेवकपुरम पहुंचे सेवा संस्थान के पदाधिकारियों व महिला श्रद्धालुओं ने राखियों के अलावा समस्त उपहारों को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपतराय को सौंपा। तीर्थ क्षेत्र महासचिव ने सभी को आश्वस्त किया कि उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए सभी सामग्रियां यथोचित स्थान पर पहुंच जाएंगी। उन्होंने कहा कि धर्म-संस्कृति व परम्पराओं का संरक्षण भावी पीढ़ी के लिए जरूरी है जो समाज की निरन्तरता को प्रदर्शित करती है और सभी को एकता के सूत्र में पिरोए रखने की प्रेरणा देती है। समाज में सब एक-दूसरे के पूरक हैं।

राम-जानकी मंदिर के महंत हेमंत दास जी ने कहा कि रामलला के लिए परम्परागत रूप से राखियां भेजी जाती रही हैं। उसी परम्परा के निर्वहन में सभी यहां आए हैं। संस्थान अध्यक्ष सुभाष सिंह ने बताया कि यात्रा के मार्ग में श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया। श्रृंगी ऋषि आश्रम के पुजारी महेंद्र गोस्वामी, संस्थान के संरक्षक उदयभान गुप्ता, सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।