पीएम मोदी ने आज यानी 29 मई को पूर्वोत्तर को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी। इस
मौके पर उन्होंने कहा कि यह ट्रेन असम और पश्चिम बंगाल के बीच सदियों पुराने
संबंधों को और मजबूत करेगी। यह ट्रेन असम को पश्चिम बंगाल से जोड़ेगी।
पीएम
मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
आज असम सहित पूरे नॉर्थ ईस्ट की
रेल कनेक्टिविटी के लिए एक बहुत बड़ा दिन है। आज नॉर्थ ईस्ट की कनेक्टिविटी
से जुड़े तीन काम एक साथ हो रहे हैं। आज नॉर्थ ईस्ट को अपनी पहली मेड
इन इंडिया वंदे भारत एक्सप्रेस मिल रही है,असम और मेघालय के लगभग सवा चार
सौ किमी रेलवे ट्रैक पर बिजलीकरण का काम पूरा हो गया है,लामडिंग में नवनिर्मित डेमो मेमो शेड का भी आज लोकार्पण हुआ है।
कल ही देश को आज़ाद भारत की
भव्य-दिव्य आधुनिक संसद मिली है। ये भारत के हजारों वर्ष पुराने
लोकतांत्रिक इतिहास को हमारे समृद्ध लोकतांत्रिक भविष्य से जोड़ने वाली संसद है।
हमारी सरकार ने आने के बाद सबसे
ज्यादा गरीब कल्याण को प्राथमिकता दी। गरीबों के घर से लेकर महिलाओं
के लिए टॉयलेट तक, पानी की पाइपलाइन से लेकर बिजली कनेक्शन तक, गैस पाइपलाइन से लेकर एम्स मेडिकल कॉलेज तक, रोड, रेल, जलमार्ग, पोर्ट, एयरपोर्ट, मोबाइल कनेक्टिविटी, हमने हर क्षेत्र में पूरी शक्ति
से काम किया।
वन स्टेशन, वन प्रोडक्ट' योजना के तहत नॉर्थ ईस्ट के रेलवे स्टेशनों पर स्टॉल
बनाए गए हैं। ये 'वोकल फॉर लोकल' को बल दे रहे हैं। इससे हमारे
स्थानीय कारीगर, कलाकार, शिल्पकार जैसे साथियों को नया बाज़ार मिला है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi virtually flags off the inaugural run of Northeast's first Vande Bharat Express train in Assam. The northeast-bound Vande Bharat will run between New Jalpaiguri Station in West Bengal and Guwahati in Assam. pic.twitter.com/xEjbXVMYAX
— ANI (@ANI) May 29, 2023