वाराणसी में हर घर सोलर अभियान की शुरुआत हुई है. बिजली के बिल में कटौती करने के साथ सोलर को बढ़ावा देते हुए घर-घर सोलर सिस्टम पहुंचने के उद्देश्य से इस अभियान की शुरुआत की गई है. वाराणसी को सोलर सिटी के रूप में डेवलप करने की प्लानिंग के तहत शुरू किए गए सोलर रूफटॉप अभियान के तहत यूपी नेडा कोई इस पूरे अभियान की जिम्मेदारी दी गई है. छत पर इस सोलर पेनल सिस्टम के माध्यम से लोगों को बिजली का बिल को बचाने से लेकर अन्य प्रकार की कई महत्वपूर्ण जानकारियां घर-घर पहुंच कर दी जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में 1000 से ज्यादा लोगों ने इसमें इंटरेस्ट दिखाते हुए अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करवाया है और उसके बाद लगभग 300 लोगों ने अब तक इसका लाभ लिया है और 700 लोगों का प्रक्रिया चल रहा है. इसके अलावा वाराणसी शहर को सोलर सिटी के रूप में डेवलप करने के लिए सरकार की सोलर एनर्जी पॉलिसी के तहत रूफटॉप संयंत्र की स्थापना का लक्ष्य भी तय कर लिया गया है.
अभी भी बहुत ऐसे लोग हैं जो सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो आवासीय उपभोक्ता सिटी या ग्रामीण सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन पोर्टल के लिए www.solarrooftop.gov.in पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा करके आप उत्तर प्रदेश के 300 रजिस्टर्ड सोलर वेंडर से संपर्क करके उचित दर पर सोलर संयंत्र हासिल कर सकते हैं. यह अधिकृत पोर्टल आपको सस्ते और उचित दर पर सोलर उपलब्ध करवाएगा.आपको कुछ स्टेप उठाने होंगे. इससे आपकी समस्या का समाधान भी होगा और आपके घर पर सरकारी दर पर उचित तरीके से सोलर सिस्टम भी लग जाएगा.