• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

26 जनवरी को श्री खेरेश्वर धाम पर होगा हिंदू सम्मेलन

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

अलिगढ़

हिंदू सम्मेलन के निमित्त श्री खेरेश्वर महादेव हिंदू सम्मेलन समिति लोधा, खैर के द्वारा श्री खेरेश्वर महादेव मंदिर,अलिगढ़, 26 जनवरी को होने जा रहे। विशाल हिंदू सम्मेलन के संदर्भ में  विशाल हिंदू चेतना यात्रा निकाली गई ।


इस यात्रा का शुभारंभ जिला प्रचारक अनमोल ने नारियल फोड़कर किया। जिला प्रचारक अनमोल ने इस अवसर कहा कि हिन्दू सम्मेलन के द्वारा दुनियां में एकता, समरसता का संदेश दिया जा रहा है।  चेतना यात्रा का श्री खेरेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर लोधा ,नेहरा ,भाकरी इत्यादि गांवों में होते हुए काका ढाबा पर समापन हुआ।  इस दौरान समिति के अध्यक्ष गेहराज सिंह, दीपेंद्र सिंह, सतेंद्र शर्मा, हीरालाल, देवेंद्र चौहान ,सुरेंद्र, देवेंद्र सिंह ,नीतीश आदि लोग उपस्थित रहे।