• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

केशव नगर में आयोजित हिंदू सम्मेलन में भरी हुंकार

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

अलीगढ़, उत्तर प्रदेश

संघ शताब्दी वर्ष पर केशव नगर की धनवंतरी बस्ती की ओर से आयोजित हिंदू सम्मेलन में महंत योगी कौशलनाथ ने जमकर हुंकार भरी। उन्होंने कहा कि हिंदू जातियों में बंटेगा तो फिर स्थिति खराब होगी। घटेगा तो भी उसके लिए मुश्किल खड़ी होगी। इसलिए हमें बंटना और घटना दोनों नहीं है। उन्होंने जयघोष किया कि  "भारत की संतानें हम सब हैं, हिंदू हैं भाई भाई"। किसी भी सूरत में बंटना नहीं। 


अचल सरोवर पर आयोजित हिंदू सम्मेलन में अतिथियों ने मां भारती के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बालिका ने गणेश वंदना की। मातृशक्ति से रुचि गोटेवाल ने कहा कि पंच परिवर्तन देश की ताकत है। हमें संयुक्त परिवार बनाए रखना है। सीए संजय गोयल ने कहा कि भारत की बढ़ती शक्ति से देश मजबूत हो रहा है। हमें एकजुट रहना है। श्री गिलहराज मंदिर के महंत योगी कौशलनाथ ने कहा कि हिंदुओं को बदनाम करने के लिए समाज को जातियों में बांटने की साजिश की गई। हम प्रयागराज में माघ मेले में स्नान करने जाते हैं वहां कहीं कोई जाति नहीं पूछी जाती। सभी एक साथ संगम में डुबकी लगाते हैं। इसलिए जाति के नाम पर बहुत बड़ा षड्यंत्र चल रहा है, हमें किसी भी सूरत में बंटना नहीं है। साथ ही साथ अपनी आबादी भी बढ़ानी है। क्योंकि जहां हिंदू घटा, वो क्षेत्र समझो कटा। कश्मीर में कैसे हिंदुओं पर अत्याचार किया गया यह सभी के सामने है? योगी ने कहा कि अपने संस्कार और संस्कृति को बनाए रखने की जरूरत है। कौशलनाथ में कहा कि घर घर में संस्कार की पाठशाला चलनी चाहिए। 

विभाग सह प्रचार प्रमुख राज नारायण ने संघ के 100 वर्ष के इतिहास के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि संघ की इस यात्रा में तमाम उतार चढ़ाव आए मगर संघ रुका नहीं। आपातकाल के समय संघ के बंधुओं पर अत्याचार हुए, उन्हें जेल में डाला गया मगर संघ गंगा की अविरल धारा की तरह निखरता और आगे बढ़ता चला गया। राज नारायण ने कहा कि हमें अपने गौरवशाली इतिहास को नहीं भूलना है।  बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहा है, उस पर रोक लगने की जरूरत है। 

विशिष्ट अतिथि राजकुमार ने कहा कि हमें एकजुट होने की जरूरत है। यही हमारी बड़ी ताकत होगी। समिति अध्यक्ष ओम प्रकाश मास्टर ने कहा कि संघ ने देश को बचाने का कार्य किया है। संयोजक मनीष बूल और संजय सिंघल ने धनवंतरि बस्ती के सभी बंधुओं के सहयोग की प्रशंसा की। बच्चों ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर नाटिका प्रस्तुत करके भावुक कर दिया। कार्यक्रम स्थल पर लगी प्रदर्शनी में भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम के बाद सभी ने प्रसादी ग्रहण की। 

संघचालन अनिल नवरंग ने किया। विभाग सह संचालक ललित कुमार, प्रांत सह शारीरिक शिक्षण प्रमुख रामशंकर, नगर संघचालक दीपक गोयल, विभाग शारीरिक प्रमुख धीरज कुमार, महानगर कार्यवाह रतन कुमार, संदीप अग्रवाल, मनोज सीएल, राकेश अग्रवाल, मधुकर आर्य, नगर कार्यवाह विमल, शशांक, मयंक, विवेक, मधुरेश आदि थे।