नारियों के लिए मासिक धर्म एक सामान्य शारीरिक प्रक्रिया है। जिस पर घर और समाज में खुलकर बात की जानी चाहिए साथ ही इस दौरान स्वच्छता के महत्व को भी समझा जाना अति आवश्यक है...क्योंकि इस दौरान स्वच्छता महिलाओं को स्वस्थ रखेगी।
इसी क्रम महिलाओं और बालिकाओं के बीच मासिक धर्म और इससे सम्बंधित स्वास्थ्य और स्वच्छता की जागरूकता बढाने के लिए सेवा भारती के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है और इसी के तहत सैनेट्री पैड बनाने का प्रकल्प भी शुरु किया है, यहां बनाये गये पैड वंचित बस्तियों में निःशुल्क वितरित किये जाते हैं जिससे बस्तियों की बालिकाएं और महिलाएं मासिक धर्म के दौरान गन्दा कपडा नहीं बल्कि सैनेट्री पैड का इस्तेमाल कर सकें।
सेवा भारती द्वार यह प्रकल्प गरीब बस्तियों में रहने वाली महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है..जिससे वे मासिक धर्म के समय अनिवार्य स्वच्छता के बारे में गंभीरता से विचार कर सकें...क्योंकि मासिक धर्म में स्वच्छता नहीं होने के कारण संक्रमण के चलते अनेक महिलाओं की जान भी जा रही है, सेवा भारती की स्वयंसेविकाएँ महिलाओं को सेनेटरी पैड्स का प्रयोग तथा हर छह घंटे बाद इसे बदलने की जानकारी भी दे रही हैं जिससे गीला रहने पर त्वचा में संक्रमण न हो। मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता न रखने पर बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन होने की संभावना बनी रहती है। इसलिए स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता बहुत आवश्यक है।
महिलाओं की इन्हीं समस्याओं को देखते हुए ही सेवा भारती द्वारा देश भर में यह कार्य चल रहा है...जिससे आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ महिलायें स्वच्छता के प्रति भी जागरूक होंगी।