• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

बर्फीले क्षेत्रों पर जवानों को सुरक्षित रखेगा सात पर्त वाला 'हिमवीर' सूट

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

सियाचिन ग्लेशियर के बर्फीले क्षेत्रों में देश की रक्षा करने वाले फौजियों पर हाइपोथर्मिया और शीत दंश का सामना करनेके लिए  रक्षा मंत्रालय की डीपीएसयू ट्रूप कम्फर्ट्स लिमिटेड (टीसीएल) ने हिमवीर सूट तैयार किया है। सेना के जवान सात पर्त (लेयर) वाला सूट पहनने के बाद बर्फीले स्थानों पर तैनात रहकर सरहद की सुरक्षा कर सकेंगे। 21 हिमवीर (एक्सट्रीम कोल्ड वेदर क्लोदिंग सिस्टम) सेना के जवानों को ट्रायल परीक्षण के लिए दिए गए हैं। शून्य से माइनस 50 डिग्री सेल्सियस के तापमान में भी ओसीएफ का हिमवीर सूट पहन कर सरहद पर आरामदायक महसूस कर पाएंगे। कंपनी के सीएमडी एसके सिन्हा और मुख्यालय के अफसरों के निर्देशन में आयुध वस्त्र निर्माणी (ओसीएफ), शाहजहांपुर में ये विशेष प्रकार के सूट तैयार किए गए हैं।

ये होगी खासियत 

- शून्य से माइनस 50 डिग्री सेल्सियस तक प्रभावी होगा सूट।

- 40 किमी प्रति घंटे की गति से चलने वाली बर्फीली हवा झेल सकेंगे।

- सूट में नायलोन व पालीएस्टर फ्रैब्रिक के मिश्रण का उपयोग किया है।

- 18 हजार फीट से अधिक ऊंचाई वाले बर्फीले क्षेत्रों में फौजी पहन सकेंगे सूट