• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

स्वदेशी नवाचार से प्रदूषण पर प्रहार

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

बरेली, उत्तर प्रदेश

देश में प्रदूषण एक गंभीर चुनौती है और इसका हल हमें अपनी सोच और तकनीक से ही निकालना होगा। इसी सोच से बरेली के दसवीं के छात्र कृष्ण सक्सेना ने एक ऐसी मशीन तैयार की जो हवा में मौजूद हानिकारक कणों को खींचकर शुद्ध हवा बाहर निकालती है। इसमें लगे पंखे और पेट्रोलियम जैली प्रदूषण के कणों को रोकते हैं जबकि AQI सेंसर हवा की गुणवत्ता मापते हैं। GPS और कैमरे की मदद से यह आसपास प्रदूषण फैलाने वाले स्रोतों पर भी कड़ी नजर रखती है। पूरी तरह स्थानीय संसाधनों और स्वदेशी तकनीक से बनी यह मशीन साबित करती है कि आत्मनिर्भर भारत का सपना मात्र बड़े उद्योगों से नहीं अपितु ऐसे छोटे-छोटे नवाचारों से भी पूरा हो सकता है।

Krishna Saxena Bareilly Pollution Catcher Machine Model