- सपा सांसद और नेताओं पर भी कार्रवाई
संभल। संभल में बिजली विभाग के सख्त चेकिंग अभियान के तहत बिजली चोरी के मामलों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। सितंबर से 20 दिसंबर तक कुल 1379 मामलों का खुलासा हुआ, जिन पर 7.10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया। मुरादाबाद के मुख्य अभियंता ए.के. सिंघल ने बताया कि चेकिंग अभियान के कारण बिजली लाइनलॉस में 60 प्रतिशत तक की कमी आई है।
सांसद और नेताओं पर गिरी गाज -
अभियान के दौरान सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर बिजली चोरी का मामला सामने आया। उनके खिलाफ 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया। जांच में पाया गया कि उनके घर पर 16 किलोवाट से अधिक का भार था, जबकि वहां केवल 2-2 किलोवाट के दो मीटर लगे थे। इसी प्रकार, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खां पर 55 लाख रुपये का जुर्माना और पूर्व मंत्री अकीलुर्रहमान के बेटे के नाम पर लगे मीटर के जरिए बिजली चोरी के मामले में 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
धार्मिक स्थलों और जनप्रतिनिधियों पर नजर -
मुख्य अभियंता ने बताया कि चेकिंग अभियान में कई धार्मिक स्थलों और जनप्रतिनिधियों के परिसरों में भी बिजली चोरी पकड़ी गई। इन मामलों में कार्रवाई करते हुए एक टन केबल जब्त की गई, जिससे बड़े पैमाने पर हो रही बिजली चोरी का खुलासा हुआ।
लाइनलॉस वाले क्षेत्रों में सुधार -
संभल के रायसत्ती, दीपा सराय, खग्गू सराय, मियां सराय, नखासा, चौधरी सराय, रुकनुद्दीन सराय, हातिम सराय, और शहबाजपुर जैसे इलाकों में सबसे ज्यादा लाइनलॉस होता था। रायसत्ती क्षेत्र, जहां पहले 85 प्रतिशत तक लाइनलॉस था, अब सामान्य स्तर पर आ गया है।
बिजली चोरी रोकने के लिए उठाए गए कदम -
बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग ने 42 किलोमीटर लंबाई में आर्मर्ड केबल बिछाई है और 30 किलोमीटर लंबाई में केबल बिछाने का कार्य जारी है। इन उपायों से विभाग को 4.5 करोड़ रुपये के राजस्व का लाभ हुआ है।
चेकिंग अभियान जारी रहेगा -
मुख्य अभियंता ने कहा कि लाइनलॉस को नियंत्रित रखने के लिए नियमित चेकिंग जारी रहेगी। आर्मर्ड केबल बिछाने का काम पूरा होने के बाद बिजली चोरी पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सकेगा।
संभल में इस सख्त कार्रवाई से बिजली चोरी के नेटवर्क पर बड़ी चोट पहुंची है। अभियान के दौरान विभाग को स्थानीय विरोध और मारपीट की घटनाओं का सामना करना पड़ा, लेकिन कार्रवाई में कोई कमी नहीं की गई।