बरेली, उत्तर प्रदेश
नाम लालजी और काम — सनातन के खिलाफ जहर घोलना! ये आदमी पिछले 8 वर्षों से बरेली के फरीदपुर में किराए पर रहकर सिर्फ एक काम कर रहा था — मजबूर, अशिक्षित और गरीब हिंदुओं को निशाना बनाकर उनका धर्म छीनना! "रुपये दूंगा", "इलाज कराऊंगा", "शादी करवा दूंगा", "घर बनवाऊंगा..." यही झूठे वादे करके वो मासूमों की आस्था का सौदा कर रहा था। लेकिन जब पुलिस ने उसके कमरे की तलाशी ली — तो चार डायरी मिलीं और उन डायरियों में दर्ज थे 200 से अधिक नाम और हर नाम के आगे लिखा था — "उपदेश दे दिया गया"। मतलब साफ है — ये सिर्फ मतांतरण नहीं, बल्कि मिशनरी टारगेट पूरा करने की रिपोर्टिंग थी। हर हिन्दू नाम एक शिकार था। हर डायरी, सनातनी के आस्था से खिलवाड़ की लिस्ट थी! पुलिस ने उसके मोबाइल की CDR निकाली है, उसके बैंक खातों की जांच हो रही है — आखिर फंडिंग आ कहां से रही थी, वो किसके संपर्क में था, सब कुछ परत -दर - परत खोलने का प्रयास जारी है लालजी के इस षड्यंत्र का खुलासा तब हुआ जब हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता उसकी सभा में पहुंचे — तो देखा, वहाँ हमारे देवी-देवताओं को अपमानित किया जा रहा था! भगवान शिव, प्रभु श्रीराम , माँ दुर्गा, भगवान श्री कृष्ण — इन सबके खिलाफ भड़काऊ बातें बोलकर, ईसाई धर्म को “एकमात्र रास्ता” बताया जा रहा था। और सबसे ज्यादा भयानक पल? जब सबको एक-एक करके पानी पिलाया गया — और कहा गया- "अब तुम ईसाई हो गए हो।" ये हमारे धर्म का मजाक है! ये आस्था का अपमान है!! और ये भारत की आत्मा पर हमला है!!! लालजी तो जेल गया, लेकिन सवाल ये है — देश के हर गली, हर मोहल्ले में और कितने लालजी हिंदू पहचान की आड़ में छिपे बैठे हैं?