- 24 नवंबर को हुए बवाल में शामिल उपद्रवियों की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है लेकिन आरोपी हाथ नहीं आ रहे हैं। पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट की प्रक्रिया शुरू करा रही है। इसके बाद पुलिस फिर से तलाश करेगी
- एसपी ने बताया कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल में पुलिस पर फायरिंग और पत्थरबाजी की थी। जिसमें 29 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। उपद्रवियों ने जगह-जगह वाहनों को भी फूंक दिया था। इन आरोपियों की तलाश वीडियो और फोटो के माध्यम से की गई है।
संभल। संभल मामले में सरकार मुस्लिम कट्टर पंथियो में दया दिखाने के बिल्कुल मूड में नहीं है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में अपने भाषण में स्पष्ट किया था कि संभल जामा मस्जिद सर्वे के दौरान जिसने भी माहौल खराब किया है उन लोगों को सरकार कठोर दंड देगी। 24 नवंबर को हुए बवाल में शामिल उपद्रवियों की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है लेकिन आरोपी हाथ नहीं आ रहे हैं।
पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट की प्रक्रिया शुरू करा रही है। इसके बाद पुलिस फिर से तलाश करेगी। और आरोपी हाथ नहीं आते हैं तो इनाम घोषित किए जाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। साथ ही कुर्की भी प्रक्रिया शुरू होगी। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई का कहना है कि गैर जमानती वारंट के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।
एसपी ने बताया कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल में पुलिस पर फायरिंग और पत्थरबाजी की थी। जिसमें 29 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। उपद्रवियों ने जगह-जगह वाहनों को भी फूंक दिया था। इन आरोपियों की तलाश वीडियो और फोटो के माध्यम से की गई है। 91 आरोपी ऐसे हैं जिनके नाम और पते की जानकारी पुलिस को है लेकिन आरोपी हाथ नहीं आ रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके बाद इनाम घोषित करने की प्रक्रिया को शुरू कराया जाएगा और कुर्की भी कार्रवाई की जाएगी।