• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

हापुड़ में अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़, 200 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

हापुड़, उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से पटाखे बनाने के कारोबार का पर्दाफाश किया है। जानकारी के अनुसार, बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के कुचेसर चौपला स्थित फतेहपुर गांव में एक मकान से भारी मात्रा में बने और अधबने पटाखे बरामद किए गए हैं। मौके से विस्फोटक सामग्री भी मिली है, जो बेहद खतरनाक बताई जा रही है।

बता दें, यह कार्रवाई ऑपरेशन सत्यापन के तहत की गई है। थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ इलाके में नए किराएदारों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि राहुल खटीक के मकान में अवैध रूप से पटाखों में प्रयोग होने वाली कैंडल बनाई जा रही है.. वही सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा। पुलिस को देख मकान में अफरातफरी मच गई। तलाशी के दौरान पुलिस ने वहां से 200 किलोग्राम गन कॉटन पाउडर, करीब 2000 सैलनुमा विस्फोटक कैंडल और 27 कट्टे कैंडल विस्फोटक बरामद किए।

पुलिस ने मौके से एक युवक को हिरासत में लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नदीम, निवासी फारूखनगर, गाजियाबाद बताया। पुलिस के अनुसार नदीम ने करीब 20 दिन पहले ही राहुल खटीक से यह मकान किराए पर लिया था और यहां अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम शुरू कर दिया था। सीओ सिटी वरुण मिश्रा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि विस्फोटक सामग्री कहां से लाई गई और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। वहीं मकान मालिक राहुल खटीक से भी पूछताछ की जाएगी कि उसने बिना सत्यापन मकान किस आधार पर किराए पर दिया। हालांकि अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर के निर्देश पर मेरठ जोन में ऑपरेशन सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत नए किराएदारों और संदिग्ध गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जा रही है।