मेरठ, उत्तर प्रदेश
महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय यानि की CCSU ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। जी हां विश्वविद्यालय में देश का पहला महिलाओं के लिए और महिलाओं द्वारा संचालित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्पोर्ट्स गुड्स मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू किया गया है, जहां छात्राएं बैडमिंटन रैकेट बनाने का व्यावहारिक प्रशिक्षण ले रही हैं।
रोजाना बन रहे 200 से अधिक बैडमिंटन रैकेट
इस कौशल केंद्र में फिलहाल 20 छात्राओं का प्रशिक्षण चल रहा है। प्रशिक्षण के दौरान छात्राएं प्रतिदिन 200 से ज्यादा बैडमिंटन रैकेट तैयार कर रही हैं। प्रशिक्षण पूरा करने वाली छात्राओं को सीधे उत्पादन कार्य में शामिल किया जा रहा है।
स्वरोजगार के लिए भी मिलेगी पूरी मदद
प्रोजेक्ट इंचार्ज प्रशांत गुप्ता ने बताया की विश्वविद्यालय द्वारा 20-20 छात्राओं के बैच बनाकर प्रवेश दिया जा रहा है। यदि कोई छात्रा प्रशिक्षण के बाद अपना स्वयं का काम शुरू करना चाहती है, तो उसे मशीनरी, तकनीक और मार्गदर्शन से जुड़ी हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
आधुनिक मशीनों से दिया जा रहा है प्रशिक्षण
इस सेंटर में छात्राओं को आधुनिक तकनीक से लैस मशीनों पर
काम करना सिखाया जा रहा है। इनमें शामिल हैं,
-ग्राइंडर मशीन
-हाइड्रोलिक शेपर मशीन
-ऑटो बेंडिंग मशीन
-पावर प्रेस विद डाई
-ड्रिलिंग मशीन
-डल फिक्सिंग मशीन
बता दें विश्वविद्यालय के छात्र ही नहीं, बल्कि आम नागरिक
भी इस केंद्र से बैडमिंटन रैकेट खरीद सकते हैं, जिससे छात्राओं
के बनाए उत्पादों को बाजार मिल रहा है। साथ ही इस योजना के तहत एनएसडीसी की ओर से CCSU में सेंटर फॉर
फ्यूचर स्किल्स की भी शुरुआत की जाएगी। वहीं स्पोर्ट्स फिजिकल एजुकेशन फिटनेस एंड
लीजर स्किल्स काउंसिल (SPEFL-SC) ने CSR फंड के माध्यम से
यहां मैन्युफैक्चरिंग-कम-ट्रेनिंग फैसिलिटी स्थापित की है। CCSU की यह योजना आने
वाले समय में हजारों महिलाओं के लिए रोजगार का रास्ता खोल सकती है।



