उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होमगार्ड जवानों के लिए सौगातों की घोषणा कि है। जी हां सीएम योगी ने होमगार्ड संगठन के 63वें स्थापना दिवस समारोह में कहा कि प्रदेश के हर थाने में होमगार्ड स्वयंसेवकों के लिए एक अलग कमरा बनाया जाएगा, ताकि ड्यूटी के दौरान उन्हें बेहतर सुविधा मिल सके।
कैशलेस उपचार की सुविधा
सीएम योगी ने कहा कि होमगार्डों को भी आयुष्मान योजना की तरह कैशलेस उपचार मिलेगा। इसके लिए एक प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इससे 70,000 से ज्यादा होमगार्ड जवान लाभान्वित होंगे। इसके याथ ही सीएम योगी ने बताया कि होमगार्ड 1963 से यूपी पुलिस का मजबूत सहायक रहा है। वह कानून-व्यवस्था, यातायात, डायल 112, चुनाव, जेल सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, परीक्षाएँ, यहाँ तक कि महाकुंभ जैसे बड़े आयोजनों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
ड्यूटी के दौरान मृत्यु पर सहायता
साथ ही साथ सीएम ने यह भी कहा कि यदि किसी जवान की ड्यूटी के दौरान मृत्यु होती है, तो उसके परिवार को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाती है। अब तक 2,871 परिवारों को 143 करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी जा चुकी है।
दुर्घटना बीमा 35-40 लाख रुपये तक
वही किसी दुर्घटना में जवान की मौत होने पर उसके परिवार को 35 से 40 लाख रुपये तक का बीमा मिलता है।



