देहरादून
उत्तराखण्ड में हाल के दिनों में वन्यजीवों के हमलों की घटनाएँ बढ़ती जा रही हैं। इससे लोगों में डर और चिंता का माहौल है। इसी गंभीर स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश दिए हैं। जी हां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव और वन विभाग के प्रमुख सचिव के साथ बैठक की और मानव-वन्यजीव संघर्ष की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि भालू या किसी भी वन्यजीव के हमले में जो लोग घायल होते हैं, उनके इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि हर घायल व्यक्ति को समय पर और अच्छी चिकित्सा सुविधा मिलनी चाहिए। उन्होंने विभागों को कहा कि इलाज में कोई देरी न हो और जरूरत का हर संसाधन तुरंत उपलब्ध कराया जाए। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि प्रभावित इलाकों में सुरक्षा और जागरूकता दोनों को मजबूत किया जाए, ताकि ऐसी घटनाओं में कमी आ सके। बता दें राज्य सरकार ने वन्यजीव हमलों में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को मिलने वाली मुआवजा राशि भी बढ़ा दी है। पहले यह राशि 6 लाख रुपये थी, जिसे बढ़ाकर अब 10 लाख रुपये कर दिया गया है।



