• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

फिरोजाबाद में सामाजिक समरसता का बड़ा उदाहरण, एक ही पंडाल में गूंजे वैदिक मंत्र और कुरान की आयतें

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह समारोह आयोजित किया गया। बता दें इस के तहत 351 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया, जिनमें 80 मुस्लिम जोड़े भी शामिल थे।  वही कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री, जिलाधिकारी, मेयर और कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। अतिथियों ने सभी नवविवाहितों को शुभकामनाएं देकर उनके सुखद भविष्य की कामना की। पर्यटन मंत्री ने कहा कि सरकार गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह में सहयोग हेतु पूरी तरह संकल्पित है और “सबका साथ, सबका विकास” की नीति पर कार्य कर रही है।

271 took the seven vows, 80 got married

इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों के विवाह का सम्मानपूर्वक आयोजन करना है। सरकार की यह पहल गरीब परिवारों के लिए बड़ी राहत बनकर सामने आई है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों से अब गरीब परिवारों को बेटियों की शादी की चिंता से बड़ी राहत मिली है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बड़ा बदलाव करते हुए वधू के परिवार की आय सीमा वर्ष 2024-25 में जहाँ दो लाख रुपये थी, उसे अब बढ़ाकर तीन लाख रुपये कर दिया गया है। इसके साथ ही वधू के खाते में मिलने वाली आर्थिक सहायता भी 35 हजार से बढ़ाकर 60 हजार रुपये कर दी गई है, जो सरकार की गरीब परिवारों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है. वही समारोह में सभी जोड़ों का विवाह रस्मों के साथ संपन्न कराया गया। फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सभी लाभार्थी जोड़ों का बायोमेट्रिक सत्यापन किया गया। नवविवाहितों को आभूषणों के साथ गृहस्थी का आवश्यक सामान भी भेंट किया गया।