गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश
देश की रक्षा में अपने आप को न्योछावर करने वाले शहीद सैनिकों और पूर्व सैनिकों के परिवारों के लिए सरकार आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी दिशा में अब शहीद सैनिकों, पूर्व सैनिकों के परिवारों और उनकी विधवाओं के लिए निःशुल्क ऑनलाइन प्रशिक्षण का अवसर दिया जा रहा है, जी हां यह पहल सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास निदेशालय, लखनऊ के माध्यम से शुरू की गई है, जिसका लाभ गाजियाबाद जिले के पात्र आश्रित भी उठा सकते हैं। इस योजना के माध्यम से दो प्रशिक्षण कोर्स कराए जा रहे हैं, जो पूरी तरह सरकार द्वारा निःशुल्क होंगे। अभ्यर्थी इन कोर्सों को घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से पूरा कर सकते हैं।
जानकारी देते हुए जिला
सैनिक कल्याण अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार हर वर्ष शहीदों और
पूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए सीमित संख्या में सीटें निर्धारित करती है। इस
वर्ष आवेदन की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2026 तय की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी जिला सैनिक
कल्याण बोर्ड की ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
जो लोग ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ हैं, वे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, गाजियाबाद में जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। यह योजना खास तौर पर उन लोगों के लिए भी उपयोगी है जो किसी कारणवश घर से बाहर जाकर पढ़ाई नहीं कर सकते।



