कानपुर,यूपी
आज के समय में जब तकनीकी शिक्षा की फीस बहुत महंगी होती जा रही है, तब उत्तर प्रदेश सरकार और हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी यानि की (HBTU) ने मिलकर एक ऐसा कदम उठाया है, जो की प्रशंसा के लायक है। जी हां इस पहल ने उन प्रतिभाशाली बेटियों के लिए उम्मीद की रोशनी जला दी है, जो पढ़ना तो चाहती हैं लेकिन आर्थिक कारणों से रुक जाती हैं। यह योजना दिखाती है कि अगर उद्देश्य दृढ़ हो, तो शिक्षा सब तक पहुंचाई जा सकती है। बताते चलें की उत्तर प्रदेश में अब एससी और एसटी वर्ग की मेधावी बेटियों को हर साल केवल 1 रुपये में बीटेक की पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। इसी कड़ी में HBTU के डीन डॉ. ललित कुमार सिंह ने बताया कि यह योजना सरकार के विशेष आदेश के तहत शुरू की जा रही है। इसका उद्देश्य यह है कि समाज के वंचित वर्ग की बेटियां भी इंजीनियर बनने का सपना बिना किसी रुकावट के पूरा कर सकें। वही इस योजना के तहत हर साल दो टॉपर बेटियों का चयन किया जाएगा। उन्हें सामान्य तरीके से दाखिला लेना होगा और शुरू में बाकी छात्रों की तरह फीस जमा करनी होगी। लेकिन बाद में यूनिवर्सिटी उनकी पूरी फीस वापस कर देगी। इस तरह, उनकी पूरी पढ़ाई केवल 1 रुपये में पूरी हो जाएगी। यह योजना शैक्षणिक सत्र 2025-26 से शुरू होगी और पहले ही साल दो बेटियों को इसका लाभ मिलेगा। आने वाले सालों में यह कदम और भी बच्चियों को आगे बढने की प्रेरणा देगा। यह पहल केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक संदेश है — कि बेटियां को मौका मिले तो वे न केवल ,स्वंय को, बल्कि अपने परिवार और समाज को भी नई ऊंचाइयों पर ले जा सकती हैं। उत्तर प्रदेश सरकार और HBTU का यह कदम नारी सशक्तिकरण की दिशा में अत्यन्त सराहनीय है। यह केवल फीस माफ करने की बात नहीं है, बल्कि बेटियों को हौसला देने की एक बड़ी पहल है।