हिसार, हरियाणा।
‘विश्व उद्यमिता दिवस’ के उपलक्ष्य में स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह-संगठक सतीश कुमार जी ने हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सहभागिता कर उद्यमियों और युवाओं का मार्गदर्शन किया। आयोजन में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी जी मुख्य अतिथि और सतीश कुमार जी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्रियों सहित स्वावलंबी भारत अभियान क्षेत्र समन्वयक राजेश गोयल, विश्वविद्यालय के कुलपति बी आर कंबोज, अन्य विशिष्टजन, स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम न केवल भौतिक रूप से 2,000 से अधिक विद्यार्थियों और शिक्षकों की उपस्थिति एवं 50,000 से अधिक प्रतिभागियों के ऑनलाइन जुड़ाव का साक्षी बना, इसमें राज्य सरकार और प्रशासन ने स्टार्टअप्स, प्रतियोगिताओं, स्वदेशी मेले और राज्य उद्यमिता आयोग के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की। मुख्यमंत्री जी द्वारा 22 स्टार्टअप्स को ₹1.14 करोड़ के चेक प्रदान किए गए।


हरियाणा आज 9,000+ सक्रिय स्टार्टअप्स का गढ़ है, जिनमें लगभग 45% महिलाएं शामिल हैं, यह नारी सशक्तिकरण का जीवंत उदाहरण है। प्रदेश सरकार का उद्देश्य हरियाणा को देश का शीर्ष स्टार्टअप हब बनाना है, ताकि युवा प्रतिभा को उचित मंच मिल सके।
इस अवसर पर ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को आगे बढ़ाते हुए, हिसार में स्वदेशी मेले का शुभारंभ हुआ, जिसमें युवाओं के स्टार्टअप स्टॉल और स्थानीय कला-स्वदेशी उत्पादों की शानदार प्रदर्शनी रही। यह मेला न केवल स्थानीय कारीगरों एवं उद्यमियों को प्रोत्साहन देगा, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मज़बूती भी देगा।