• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

RSS का शताब्दी वर्ष: दिल्ली में तीन दिवसीय कार्यक्रम

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

दिल्ली

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस वर्ष अपनी स्थापना के 100 साल पूरे करने जा रहा है। शताब्दी वर्ष की शुरुआत 2 अक्टूबर विजयादशमी से होगी। इसी अवसर पर आज यानि की 26 से 28 अगस्त तक दिल्ली में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा। इस कार्यक्रम में सरसंघचालक मोहन भागवत जी सम्मिलित होंगे और समाज की प्रमुख हस्तियों और बुद्धिजीवियों से विचार-विमर्श करेंगे। संवाद का उद्देश्य संघ की 100 वर्ष की यात्रा, उसके अनुभवों और कार्यों को समाज तक पहुँचाना है। कार्यक्रम में पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई, पूर्व राजनयिक कंवल सिब्बल, कई सेवानिवृत्त अधिकारी, कला और खेल जगत से जुड़ी हस्तियाँ जैसे डागर ब्रदर्स, अभिनव बिंद्रा और कपिल देव भाग लेंगे। अब तक लगभग 1300 लोग अपनी उपस्थिति की पुष्टि कर चुके हैं। इसके अलावा अमेरिका, चीन, कुवैत, कजाकिस्तान और नेपाल देशों के दूतावासों को भी आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी और प्रसिद्ध डॉक्टर नरेश त्रेहान भी शामिल होंगे। बता दें तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में पहले दो दिन में 100 वर्ष की यात्रा के बारे में बताया जाएगा, जबकि तीसरे दिन आमंत्रित अतिथियों का संबोधन और साथ ही लोगों के प्रश्नों के उत्तर दिए जाएंगे।